¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack के बाद Attari Border के गांव पहुंचा वनइंडिया, क्या जंग की है तैयारी | Ground Report

2025-04-29 46 Dailymotion

पहलगाम में हुए आतंकी (Pahalgam Terror Attack) हमले के बाद लगातार भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. आशंका जताई जा रही है की जैसे हालात बन रहे हैं कहीं दोनों देशों के बीच सीमा पर जंग ना छिड़ जाए. बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को भी ये शंका जता रहा है और अगर ऐसा कुछ होता है तो हालात उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होंगे. अटारी बॉर्डर (attari border) के आस-पास के गांव में भी इसी तरह का माहौल है. वहां पर तो किसानों को अपनी फसलें जल्दी काटने के लिए भी कहा जा रहा है. वनइंडिया की टीम इन्हीं इलाकों में पहुंची और जाना की यहां पर क्या हालात हैं. Exclusive Ground Report.

#PahalgamTerrorAttack #AttariBorder #IndiaPakistanBorder #AttariBorderExclusive #OneindiaGroundReport